31 July, 2020

सबको खुश देखना चाहता हूँ

हज़ारों दिक्कतें हैं, चलो पहली बताता हूँ

दिल हल्का करने को मैं शायरी सुनाता हूँ

ये शायरी नहीं है,और ना हुनर है मेरा
ये दर्द है, जिसे मुस्कुराहटों से छुपाता हूँ

हज़ारों दिक्कतें हैं, चलो पहली बताता हूँ....

मुझे जैसे लोग अक्सर यूँ ही भुला दिए जाते हैं
मैं बात सबको याद दिलाना चाहता हूं

हज़ारों दिक्कतें हैं, चलो पहली बताता हूँ....

अंधे निकालते हैं  कमिया मेरे क़िरदार में और...
बहरों को ये शिकायत है कि गलत बताता हूं ...!!!

हज़ारों दिक्कतें हैं, चलो पहली बताता हूँ....

हर किसी ने जिंदगी भर नकारा समझा मुझको
जिंदगी तू वो किताब तो नहीं जिसे मैं पढ़ना चाहता हूं

हज़ारों दिक्कतें हैं, चलो पहली बताता हूँ....

जब बेवफाई की बात आई, अव्वल हम ही निकले....!!
गवाही आईने में क्या दी जानना चाहता हूं

हज़ारों दिक्कतें हैं, चलो पहली बताता हूँ....

महफिल थी दुआओं की,तो मैंने भी एक दुआ मांग ली !!"
मैं तो बस सबको खुश देखना चाहता हूँ

हज़ारों दिक्कतें हैं, चलो पहली बताता हूँ....

अब तो खुशी दे कर देख ले ए खुदा
मैं इन दुखों से नहीं मरना चाहता हूं

हज़ारों दिक्कतें हैं, चलो पहली बताता हूँ....

वो "मैं "जो मुझमें जिंदा था, मार दिया मैंने !!
मैं अपने ख़ुदा से मिलना चाहता हूँ

हज़ारों दिक्कतें हैं, यह पहली बताई थी...
दिल हल्का करने को मैंने शायरी सुनाई थी..

11 April, 2020

'वो उनसे नहीं डरता था, बस मुसलमानों से डरता था'

मेरा इक दोस्त अक्सर कहता था, कि ये
कौमी एकता की बातें
बस कहने में अच्छी लगती हैं.
कहता था, कि तुम कभी
मुसलमानों के मोहल्ले में
अकेले गए हो ?
कभी जाकर देखो. डर लगता है.

वो मुसलमानों से बहुत डरता था
हालांकि उसे शाहरुख़ खान बहुत पसंद था
उसके गालों में घुलता डिम्पल
और उसकी दीवाली की रिलीज़ हुई फ़िल्में भी
दिलीप कुमार यूसुफ़ है, वो नहीं जानता था
उसकी फिल्में भी वो शिद्दत से देखता था
वो उनसे नहीं डरता था
बस मुसलमानों से डरता था

वो इंतज़ार करता था आमिर की क्रिसमस रिलीज़ का
और सलमान की ईदी का
गर जो ब्लैक में भी टिकट मिले
तो सीटियां मार कर देख आता था
वो उनसे नहीं डरता था
बस मुसलमानों से डरता था

वो मेरे साथ इंजीनियर बना
विज्ञान में उसकी दिलचस्पी इतनी कि
कहता था कि अब्दुल कलाम की तरह
मैं एक वैज्ञानिक बनना चाहता हूं
और देश का मान बढ़ाना चाहता हूं
वो उनसे नहीं डरता था
बस मुसलमानों से डरता था

वो क्रिकेट का भी बड़ा शौक़ीन था
ख़ासकर मंसूर अली खान के नवाबी छक्कों का
मोहोम्मद अज़हरुद्दीन की कलाई का
ज़हीर खान और इरफ़ान पठान की लहराती हुए गेंदों का
कहता था कि ये सारे जादूगर हैं
ये खेल जाएं तो हम हारें कभी न पाकिस्तान से
वो उनसे नहीं डरता था
बस मुसलमानों से डरता था

वो नरगिस और मधुबाला के हुस्न का मुरीद था
उन्हें वो ब्लैक एंड व्हाईट में देखना चाहता था
वो मुरीद था वहीदा रहमान की मुस्कान का
और परवीन बाबी की आशनाई का
वो उनसे नहीं डरता था
बस मुसलमानों से डरता था

वो जब भी दुखी होता था तो मुहम्मद रफ़ी के गाने सुनता था
कहत था कि ख़ुदा बसता है रफ़ी साहब के गले में
वो रफ़ी का नाम कान पर हाथ लगाकर ही लेता था
और नाम के आगे हमेशा लगाता था साहब
अगर वो साहिर के लिखे गाने गा दें
तो ख़ुशी से रो लेने का मन करता था उसका
वो उनसे नहीं डरता था
बस मुसलमानों से डरता था

वो हर छब्बीस जनवरी को अल्लामा इकबाल का
सारे जहां से अच्छा गाता था
कहता था कि अगर
गीत पर बिस्मिल्ला खान की शहनाई हो
और ज़ाकिर हुसैन का तबला
तो क्या ही कहने!
वो उनसे नहीं डरता था
बस मुसलमानों से डरता था

उसे जब इश्क़ हुआ तो लड़की से
ग़ालिब की ग़ज़ल कहता
फैज़ के चंद शेर भेजता
उन्ही उधार के उर्दू शेरों पर पर मिटी उसकी महबूबा
जो आज उसकी पत्नी है
वो इन सब शायरों से नहीं डरता था
बस मुसलमानों से डरता था

बड़ा झूठा था मेरा दोस्त
बड़ा भोला भी
वो अनजाने ही हर मुसलमान से
करता था इतना प्यार

फिर भी न जाने क्यों कहता था, कि वो
मुसलमानों से डरता था
वो मुसलमानों के देश में रहता था
ख़ुशी ख़ुशी, मोहोब्बत से
और मुसलमानों के न जाने कौन से मोहल्ले में
अकेले जाने से डरता था

दरअसल
वो भगवान के बनाए मुसलमानों से नहीं डरता था
शायद वो डरता था, तो
सियासत, अख़बार और चुनाव के बनाए
उन काल्पनिक मुसलमानों से
जो कल्पना में तो बड़े डरावने थे
लेकिन असलियत में ईद की सेंवईयों से जादा मीठे थे

- Credit Nikhil Sachan

21 August, 2016

मैं ही था बेवफा

एक मोहब्बत है और उसकी एक निशानी है 
एक दिल है जैसे कोई हवेली पुरानी है 

सफ़र रात का है और रात भी तूफानी है 

समन्दर ही समन्दर है कश्ती भी डूब जानी है 

इब्तेदा-ए-इश्क से इन्तहा-ए-इश्क तक 

मैं ही था बेवफा और मैंने ही वफ़ा निभानी है 

मैं लौट आया हूँ मंजिल को देखकर 

यहाँ तो यादों की वीरानी ही वीरानी है 


ये इंतजार ख़त्म क्यों नही होता किससे पूछूँ

क्या कोई मंजिल मेरा मुक़द्दर है या यही मेरी अधूरी कहानी है  

कितना बवाल होता..!!

समंदर सारे शराब होते तो सोचो कितना बवाल होता,
हक़ीक़त सारे ख़्वाब होते तो सोचो कितना बवाल होता..!!

किसी के दिल में क्या छुपा है ये बस ख़ुदा ही जानता है,
दिल अगर बेनक़ाब होते तो सोचो कितना बवाल होता..!!

थी ख़ामोशी हमारी फितरत में तभी तो बरसो निभ गयी लोगो से,
अगर मुँह में हमारे जवाब होते तो सोचो कितना बवाल होता..!!

हम तो अच्छे थे पर लोगो की नज़र में सदा बुरे ही रहे,
कहीं हम सच में ख़राब होते तो सोचो कितना बवाल होता..??