मीठी है याद तेरी, अच्छा है नाम तेरा,
ऐ दूर रहने वाले तुझको सलाम मेरा |
मगर तू दूर है तो ही अच्छा है
कही पास आने से हो ना जाये असर कम तेरा
यादों में तू बस गयी है गहराई तक
इस दिल पे चलता नही है अब बस मेरा |
अभी तो लगता है तू ऐसी है तू वैसी है
होगी अगर पास तो डरता हु,
कही बदल ना जाये ये सोच का दायरा मेरा
मीठी है याद तेरी अच्छा है नाम तेरा
ऐ दूर रहने वाले तुझको सलाम मेरा..|
कल हुई थी बात तुझसे, कल सुनी थी आवाज़ तेरी
सुनके उस आवाज को अब तक धड़क रहा है दिल मेरा |
सोचता हु कभी तू पास आती तो कहता तुझसे अपने दिल की बात
मगर तुने कभी सुना नही .. चली गयी तोड़ के दिल मेरा
ऐ दूर रहने वाले तुझको सलाम मेरा
No comments:
Post a Comment